November 22, 2024

केदारनाथ की पहाड़ी पर आया एवलौंच


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर से 7 किलोमीटर दूर चोराबाड़ी के पास मेरु सुमेरु पर्वत जिसे केदारडोम के नाम से भी जाना जाता है। ये एवलांच सुबह 8 से 9 बजे के बीच आया तो इसकी धुंध और हवा 5 मिनट तक दिखाई दी ।साथ ही आवाज भी सुनाई दी । स्थानीय लोगों का कहना है की हिमालय में इस प्रकार कई बार एविलानच आते रहते हैं। वन्ही आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार का कहना है कि प्रातः बर्फ पिघलने से  हल्के एविलानंच का प्रभाव मंदिर के लगभग 2_3 किलोमीटर पीछे तक सीमित रहा इसमें किसी प्रकार की जन धन की हानी नही हुई।