December 23, 2024

राजकीय शिक्षक संघ की हुई बैठक


बागेश्वर। राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में प्रांतीय चुनाव को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही तय किया गया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से भी शिक्षक जाएंगे। इस दौरान उन्होंने बेसिक से एलटी सहायक अध्यापक में पदोन्नत शिक्षकों को चयन प्रोदत्त की मांग की। रविवार को बागनाथ मंदिर में राजकीय शिक्षक संघ की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा छह व सात जुलाई को अल्मोड़ा में प्रांतीय संगठन के चुनाव होंगे। इसमें बागेश्वर से भी शिक्षक भाग लेंगे। संगठन को पहले से और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने मंडल ट्रांसफर इसी सत्र में और स्थानांतरण की विसंगतियां दूर करने की मांग की। कहा जिले में पांच अलट उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षण कार्य किया। उन्हें अब उपार्जित अवकाश दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष गोपाल दत्त पंत और संचालन जिला महामंत्री गोपाल मेहता ने किया। यहां अशोक सिंह माजिला, राजेंद्र प्रसाद, भरत नेगी, अक्षय नेगी, लक्ष्मण सिंह समेत बागेश्वर, गरुड़ तथा कपकोट ब्लॉक के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।