सड़क कटिंग का मलवा डम्पिंग जोन में ही डाले: डीएम
रुद्रप्रयाग ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय कक्ष में आॅलवेदर रोड़ की समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने एनएच के अधिशासी अभियंता व ठेकेदारों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर अभी तक कार्य प्रारंभ नही हुआ है, उन स्थानों पर कार्य शुरू किया जाय। डम्पिंग जोन पर ही मलबा डाला जाय, अन्य स्थानों में डालने पर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को समय-समय पर जहां आॅलवेदर रोड के मजदूर कार्य कर रहे हैं उन स्थानों पर जाकर निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व ठेकेदार को निर्देश दिए कि मजदूरों का बीमा करवाना सुनिश्चित करें। मजदूरों का बीमा न होने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा कहा कि जिस स्थानों पर मजदूर रह रहे हैं उन स्थानों पर शौचालय का निर्माण किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा जिन लोगों को मकान का मुआवजा मिल गया है वे अपने मकान खाली कर दें, अन्यथा जब कार्य शुरू कर दिया जायेगा तो मकान खाली करने का मौका नहीं दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग मुआवजा नहीं ले रहे उनसे वार्ता की जाय। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए कि हर समय सड़क पर टैकरों द्वारा पानी का छिंड़काव किया जाय। सड़क पर पानी छिंड़काव न करने पर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को समय पर विद्युत पोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक मंयक शेखर झा, अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवन्त, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ विनोद कुमार, अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता अनिल बिष्ट, सहायक अभियन्ता वंदिता, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, तहसीलदार ऊखीमठ जयबीर राम बधानी सहित राजस्व उप निरीक्षक एवं ठेकेदार उपस्थित थे।