December 23, 2024

ऋषिकेश में टमाटर 240रुपये प्रति किलो बिका


ऋषिकेश। टमाटर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। ऋषिकेश के छोटी मंडी और ठेलियों पर शुक्रवार को टमाटर 240 रुपये प्रति किलो तक बिका। टमाटर के दाम बढ़ने से गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है। पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि जल्द ही टमाटर के भाव बड़ी तेजी से कम होने लगेंगे। शुक्रवार को ऋषिकेश के छोटी मंडी में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। हर कोई टमाटर के दाम बढ़ने से हतप्रभ दिखा। सब्जी खरीदने आए लोग टमाटर का मोलभाव करते दिखे। गंगा नगरी निवासी रेखा अग्रवाल ने कहा कि अब टमाटर खरीदना मुश्किल हो गया है। पहले वे एक साथ दो-दो किलो टमाटर तक खरीदते थे, लेकिन अब पावभर टमाटर से काम चलाना पड़ रहा है। हरिद्वार रोड निवासी ज्योति शर्मा भी टमाटर के दाम बढ़ने से दुखी नजर आईं। तपोवन निवासी नेहा अैर मायापुर निवासी कांता देवी ने कहा कि सरकार को टमाटर के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आए दिन सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सब्जियों के कारोबार करने वाले बड़े-बड़े व्यापारी टमाटर की कालाबाजारी कर रहे हैं।
मंडी में 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा टमाटर:  सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक डिग्री कॉलेज के सामने कृषि मंडी समिति में टमाटर 60 रुपये किलो मिल रहा है। एक व्यक्ति दो किलो टमाटर ही खरीद सकता है। टमाटर के दाम बढ़ने पर मंडी समिति ने यह निर्णय लिया है। यह जानकारी मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने दी।