November 22, 2024

बागेश्वर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने 340.62 ग्राम भालू की 3 पित्तियां (35 लाख कीमत ) बरामद कर 3 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

 बागेश्वर ।    पुलिस अधीक्षक   श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे जनपद बागेश्वर  के निर्देशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में वन्य जीव-जन्तु की तस्करी एवं ब्रिकी तथा संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड किये जाने हेतु चलाये जा रहे चैकिग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक: 7.8.23 को एस0ओ0जी0/वन विभाग बागेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों जिनमे

डिगर सिंह पुत्र सूप सिंह, निवासी झूनी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र-55 वर्ष, मनोज उपाध्याय पुत्र रमेश चन्द्र उपाध्याय, निवासी-खोलिया गांव चौरा थाना कोतवाली बागेश्वर जनपद बागेश्वर उम्र-30 वर्ष, जगत सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी-निकिला खलपट्टा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 340.62 ग्राम 03 भालू पित्तियां बरामद कर कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0संख्या 59/2023 धारा- /9/39/49 क, ख/51/56/57 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधित 2006 पंजीकृत किया गया।

आपराधिक इतिहास
उपरोक्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त किए जाने पर डिगर सिंह पुत्र रुप सिंह निवासी झूनी थाना कपकोट जिला बागेश्वर के विरुद् पूर्व में भी थाना कपकोट मे मु0अ0सं0- 68/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजिकृत होना पाया गया, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा कुछ समय पूर्व दोषमुक्त किया गया है।
अन्य दो अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उच्च हिमालयी वन क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों का शिकार कर भालू की पित्त बाहरी जिलों /राज्यों में तस्करी कर उच्च दामो पर बेचा जाता है। विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

SOG टीम में प्रहलाद सिंह बिष्ट( एस0ओ0जी0 प्रभारी), राजभानु बिष्ट ,इमरान खान ,रमेश सिंह ,भुवन बोरा, चालक राजेन्द्र प्रसाद रहे ।

पुलिस अधीक्षक ने उक्त टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

वन विभाग की टीम में श्याम सिंह करायत (वन क्षेत्राधिकारी बागेश्वर) व अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा ।