सत्यापन नहीं कराने पर 05 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान
अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत/निवासरत बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने व बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर जौहरी बाजार, नरसिंह बाड़ी, गंगोला मोहल्ला, खजांची मोहल्ला, कचहरी बाजार में निवासरत व ज्वेलरी की दुकानों में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन चेक किये गए। इस दौरान 5 व्यक्तियों द्वारा सत्यापन की समय अवधि समाप्त होने के उपरांत पुनः सत्यापन नहीं कराया गया था जिस पर सम्बन्धित व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया और 14 व्यक्तियों के सत्यापन किए गए।