किसानों की आय बृद्धि को वन विभाग की पहल
बागेश्वर, ( आखरीआंख समाचार ) किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। अब जिले के तमाम इलाकों में कश्मीरी अखरोट लगाने की मुहिम शुरू की जा रही है। उŮाराखंड वन संसाधन प्रबंध परियोजना ने आधा दर्जन गांवों को गोद लिया है। अलबŮा अखरोट से किसानों की आर्थिकी सुधारने के प्रयासों को धरातल पर उतारा जा रहा है। जिले की भौगोलिक परिस्थिति कश्मीरी अखरोट के लिए अच्छी मानी जा रही है। उच्च हिमालय की तलहटी में बसे गांवों में कश्मीरी प्रजाति का अखरोट पैदा होने की प्रबल संभावना है। यहां पहले से भी अखरोट पैदा हो रहा है। उŮाराखंड वन संसाधन प्रबंध परियोजना ने ऐसे गांवों की मिट्टी का परीक्षण भी किया है और किसानों का चयन भी कर लिया है। यदि यहां कश्मीरी अखरोट पैदा करने में किसानों को सफलता मिली तो उनकी आर्थिकी में सुधार होने की प्रबल संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। निश्चित तौर पर कश्मीरी अखरोट जिले के ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास में सफल बनेगा।
डीएफओ आर के सिंह ने बताया कि वन विभाग जिले के किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है।