गरुड़ में अब किसान कम्पनी देगी किसानों को बाजार, बढ़ेगी किसानों की आय
बागेश्वर गरुड़ । विकासखंड गरुड़ में केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित 10,000 एपीओ गठन के तहत बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लॉक में नाफेड द्वारा सीबीबीओ त्रेता एग्रो के माध्यम से एक एफपीओ का गठन किया गया।
जिसमें 7 गांव के 10 कृषकों द्वारा सर्वप्रथम निर्देशक मंडल का गठन किया गया इसके माध्यम से गोमती फेट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नाम से पंजीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया जिसमें त्रेता एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट कंपनी के ब्लॉक समन्वयक श्री दर्शन सिंह गढ़िया तथा लेखाकार श्री आनंद सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया
बैठक में बीओडी गरुड़ के डायरेक्टर श्रीमती मुन्नी देवी , अर्जुन सिंह ,मोहन नाथ ,मोहन सिंह , सुंदर सिंह ,बीओडी के प्रमोटर दयाल सिंह , पुरुषोत्तम जोशी , मदन मोहन , नरेंद्र सिंह
व दीवान सिंह साथ मे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दर्शन सिंह गढ़िया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।