एक हजार करोड़ रुपये के टेंडर में हुआ घपला: बॉबी
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के एक हजार करोड़ रुपये के टेंडरों में मनमानी का आरोप लगाया है। चेतावनी दी कि शीघ्र टेंडर निरस्त नहीं किए गए तो उग्र आंदोलन होगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि पीएमजीएसवाई में कार्यकाल खत्म होने के बाद भी एक अफसर पर सरकार मेहरबान है। आरोप लगाया कि प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म होने के बाद भी इस अफसर ने पीएमजीएसवाई में 104 कार्यों के एक हजार करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए। शिकायत पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूआरडीए ने टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं पाई थी और प्रक्रिया को रोक दिया। लेकिन बाद में गड़बड़ी पकड़ने वाले अफसर को ही हटा दिया गया और टेंडर प्रक्रिया को फिर से बहाल कर दिया गया। बॉबी पंवार ने इसमें बड़े घपले की आशंका जताते हुए कहा कि अगर टेंडरों निरस्त नहीं किए गए थे तो बेरोजगार संघ तालाबंदी करेगा। पत्रकार वार्ता में संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, सुरेश सिंह, सुशील कैंतुरा, संजय चौहान, मनीष गुनियाल, विशाल चौहान अखिल तोमर आदि मौजूद थे।