September 20, 2024

नवजात का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी


अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में ममता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। त्रिपुरा सुन्दरी वार्ड क्षेत्र में बुधवार दोपहर दो बजे झाड़ियों में एक अज्ञात शिशु का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सभासद अमित साह मोनू को दी जिन्होंने पुलिस को सूचित किया‌। क्षेत्र निवासी नमिता साह अपनी भूमि में अपनी गाय को लेने गई थी तो उनको कपड़ों में लिपटी एक बच्चे की लाश दिखी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की सूचना लक्ष्मेश्वर सभासद अमित ने पुलिस को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने झाड़ियों में बच्चे की रोने की आवाज सुनी थी। लेकिन झाड़ियां घनी होने के कारण किसी को भी इस बात का एहसास नहीं हुआ। बुधवार दोपहर नमिता साह जब अपनी गाय को लेने गई तो उनको सड़ी गली अवस्था में कपड़ों के साथ बच्चे का शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू ने पुलिस प्रशासन को इसकी खबर दी इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव काफी दिन पुराना होने के चलते सड़ गल गया है व 20-25 दिन का नवजात प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।