July 27, 2024

अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निकाली न्याय यात्रा


पौड़ी। अंकिता हत्याकांड के एक साल पूरे होने पर कांगेस ने शहर में न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए जल्द ही अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने एजेंसी चौक से अपर बाजार, धारा रोड, बस स्टेशन से डीएम कार्यालय तक न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के एक साल पूरे हो गए है लेकिन अंकिता के परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। सरकार ने अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बड़े बड़े वादे किए थे। आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। सरकार लगातार इस मामले में हीलाहवाली कर रही है। कहा कि अंकिता के परिजन न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। कहा कि जब तक अंकिता के परिजनों को न्याय नहीं मिलता है तब तक कांग्रेस अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द ही अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। कांग्रेसियों ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम रावत, मोहित सिंह, भरत सिंह, उपेंद्र, अंकित नौटियाल, पदमेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र रावत आदि शामिल रहे।