November 21, 2024

आशा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन


पौड़ी। आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन व आशा फैसिलिटेर एवं कार्यकर्ता संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालर प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई। मंगलवार को आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन व आशा फैसिलिटेर एवं कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से डीएम कार्यालय तक रैली निकाली। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लंबे समय से समस्याएं हल करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, निशुल्क बीमा करवाने, आशा फैसिलिटेरो को 24 हजार मानदेय देने, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, सर्दी के मौसम में गरम वर्दी प्रदान करने, आशा कार्यकर्ताओं को 18 हजार मानदेय देने, वाहन प्रति पूर्ति भत्ता देने की मांग उठाई। गई। इस दौरान पीएम, सीएम आदि को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सावित्री, अंजना, संजू रावत, संगीता बिष्ट, सुनीता, पिंकी, अनीता भंडारी, यशोदा, दीपिका भटट आदि शामिल रहे।