September 21, 2024

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने की प्रेस-वार्ता, जनता के हित में कार्य करना है प्राथमिकता

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) आज  श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने जनपद अल्मोड़ा का कार्यभार ग्रहण करने उपरान्त पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में नगर अल्मोड़ा के सभी प्रिन्ट एवं इलैक्ट्राॅनिक मीडिया से पहली प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए सभी को नव-वर्ष की शुभकामनायें दी। वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि *सौभाग्य* से अल्मोड़ा में आने का मौका मिला है तो *जनता की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए जनता के हित में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करना उनकी प्राथमिकता है।पुलिस परिवार के अधि0/कर्मगणों को साथ लेकर टीम वर्क के साथ बेहतर तरीके से कार्य किया जायेगा। हर जगह पुलिस की मौजूदगी होना बड़ी बात नहीं सकारात्मक प्रभाव* दिखना आवष्यक है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को रोकने हेतु स्कूल-कालेजों आदि में जागरूगता कार्यक्रम चलाकर जागरूक एवं सर्तक किया जायेगा। बीट पुलिसिंग को और अधिक मजबूत बनाने हेतु एक नया एवं एक पुराने अधि0/कर्म0 को नियुक्त किया जायेगा जिससे अनुभव की कमी महसूस न हो एवं बेहतर परिणाम निकले। यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जायेगा, जिसके लिए जनता का सहयोग आवश्यकता है। जनपद अल्मोड़ा पुलिस पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों पर खरा उतरेगी।