December 23, 2024

पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी उत्तराखंड प्रदेश में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने उत्तराखंड में पूर्व राज्य मंत्री रहे श्री सुशील राठी को किसान कांग्रेस का उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष तत्काल प्रभाव से नियुक्त कर दिया हैं ।  और श्री सुशील राठी को एक नई जिम्मेदारी देकर सुशोभित किया गया है बता दें कि श्री सुशील राठी कांग्रेस पार्टी में निरंतर कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और लगातार संगठन व सरकार में रहकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर निरंतर कांग्रेस पार्टी के परिवार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं जिन के कार्यों को देखते हुए एवं उनके कार्य को सराहा ते हुए उनको एक नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है यह अहम जिम्मेदारी मिलने पर किसान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील राठी ने प्रदेश किसान का अध्यक्ष बनाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी का एवं महासचिव श्री अशोक गहलोत जी का एवं एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी का एवं किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नाना पटोले जी का एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री प्रीतम सिंह जी का कोटि कोटि आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है।

उनके इस मनोनयन पर उत्तराखंड कॉंग्रेस रेवोलेशन के प्रदेश अध्यक्ष भरत पराशर ने उन्हें मुबारक बाद दी है। और प्रदेश में किसानों की समस्याओं को त्वरित गति से समाधान की गुजारिश की है।