November 22, 2024

वन पंचायतों को बजट न मिलने पर नाराजगी


बागेश्वर. । वीरांगना ग्राम प्रधान महिला जनप्रतिनिधि संगठन व वन पंचायत संगठन की यहां आयोजित बैठक में वन पंचायतों के लीसे के लिए अभी तक रॉयल्टी नहीं दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने वन विभाग से जल्द बजट स्वीकृत करने की मांग की है। संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि वन पंचायतों को सक्रिय करने तथा पंचायतओं के संरक्षण के लिए बजट देने की मांग की हे। वन पंचायतों के सीमांकन, दीवारबंदी तथा तारबाड़ के लिए बजट देने की मांग की। विभाग में वन पंचायतों के लिए निधि देने की मांग की। वन पंचायतों का माइक्रोप्लान समय पर बनाकर जल्द स्वीकृत करने को कहा। बजट के अभाव में वन पंचायत में झाड़ियों का कटान नहीं होने पर चिंता जताई है। विभाग से जल्द बजट स्वीकृत करने की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन वन विभाग को भी सौंपा है। इस मौके पर हेमा पंत ग्राम प्रधन रतोड़ा, जिनखोला की मंजू बोरा, आंनदी बोरा, लीला देवी, सपना थापा, कविता देवी, यशोदा देवी, मंजू रौतेला, कौशल्या देवी आदि मौजूद रहे।

You may have missed