December 23, 2024

आज है बारिश व बर्फबारी की सम्भावना

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  मौसम विभाग के 36 घंटे के अलर्ट के बाद शनिवार को राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रविवार को भारी बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई है। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा।
शनिवार तड़के से ही मैदानी इलाकों बादलों के साथ धुंध छाई रही। वहीं केदारनाथ धाम और चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। वहीं, अगले 36 घंटों के दौरान कई स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार तड़के से बर्फबारी होती रही। यहां शुक्रवार देर रात से बादल छाए रहे, जिसके बाद तड़के बर्फबारी शुरू हो गई। जिससे जिले में ठिठुरन बढ़ गई। बद्रीनाथ, हेमकुंड और औली में दोपहर बाद बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में अच्छी बारिश होगी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के लगभग सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है।