December 22, 2024

उत्तरायणी मेले के सफल आयोजन को सबका सहयोग जरूरी: पालिकाध्यक्ष

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक उत्तरायणी मेला 2019 के सफल आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में मेला समिति की बैठक नगरपालिका परिसर में आयोजित की गर्इ।
बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला पौराणिक एवं धार्मिक है इसके सफल आयोजन/संचालन हेतु जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के मार्ग दर्शन में उप समितियों का गठन किया गया है। जिसमें जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग समितियों हेतु सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद का मुख्य उद्देश्य मेले का सफल आयोजन करना है। मेले में आने वाले व्यापारियों एवं कलाकारों एवं आगन्तकों को उचित व्यवस्था उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मेले के सफल संचालन हेतु सांस्कृतिक समिति, स्वागत समिति, सफार्इ व्यवस्था, झॉंकी व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, खेल समिति, महंदी समिति, ऐपण प्रतियोगिता, कुमाऊॅनी व्यंजन, व्यापारी समस्या निवारण समिति, प्रचार-प्रसार समिति एवं झोड़ा चांचरी समिति का गठन किया गया है जिन्हें अलग-अलग दायित्व दिये गये है। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपेक्षा की है कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारियॉ आपको दी गयी है उनका सही ढंग से संचालन करें। जिससे की यह ऐतिहासिक मेला इस वर्ष अपनी अलग पहचान बना सके।
बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले को सफल बनाने के लिए सभी का सहायोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए कर्इ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें कर्इ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिता, ऐपण प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, कुमाऊॅनी व्यंजन, स्कूली छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।
बैठक में उप जिलाधिकारी/मेलाधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि इस मेले को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों हेतु अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस मेले को बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा सभी के सहयोग से इस मेले को सफल बनाते हुए अच्छा संदेश देने है तथा आने वाले व्यापारियों एवं कलाकारों को तथा आने वाले अतिथियों का अच्छे ढंग से उनकी व्यवस्था हो जिससे कि कलाकार अपनी अच्छी प्रस्तुति प्रस्तुत कर सके। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि इस मेले को सफल बनाने हेतु किसी का कोर्इ सुझाव है तो वह मेला समिति को अपना सुझाव देकर जो भी कमियॉ हो उसे ठीक कर मेले को बेहतर बनाया जा सके।
बैठक में मेला समिति के सदस्य जयंत सिंह भाकुनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा खेतवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, अधि0अधि0नगरपालिका राजदेव जायसी, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, जिला क्रीडा अधिकारी बी.एस.वल्दिया एव सभासद नगरपालिका, जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे