November 21, 2024

चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सुनवाई कल


चंडीगढ़ । चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले पर कल यानि बुधवार को सुनवाई होगी और वैलिड बाक्स सील करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि मेयर चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने तत्काल हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि यह चुनाव गलत है। उनके 8 वोट अमान्य करार दे दिए गए और इसका कोई कारण तक नहीं बताया गया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।