तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराना प्राथमिकता : स्वास्थ्य सचिव
रुद्रप्रयाग । प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम, सुरक्षित और मंगलमय हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य सचिव रुद्रप्रयाग मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन, जिला चिकित्सालय, मुख्य बाजार आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। अनेक व्यापारियों से भी बातचीत की। रुद्रप्रयाग पहुंचने पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि केदारनाथ दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम यात्रा के लिए स्लाइडिंग जोन सिरोबगड़ का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कई जानकारियां ली। साथ ही अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिरोबगड़ क्षेत्र को बहुत संवेदनशील बताया और कहा कि हल्की वर्षा होने पर भी ऊपर से मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो जाती है इसके लिए उन्होंने समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। सिल्डिंग जोन पर चौबिसों घंटे जीसीबी मशीन उपलब्ध रहने, जेसीबी ऑपरेटर का नंबर भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराने, हाईवे बंद होने की स्थिति में यातायात को तत्काल सुचारु कराने आदि के निर्देश दिए।