December 23, 2024

ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस के शो में माॅडल्स ने बिखेरा फैशन का जलवा

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस के शो में माॅडल्स द्वारा फैशन का जलवा बिखेरा गया। ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस के ओनर, टीवी शोज के कास्टिंग डायरेक्टर व आयोजक शरद चैधरी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, दून नेक्स्ट टाॅप माॅडल 2018-19 विजेताओं को स्कूटी व बाइक के साथ इंडियन एक्टर प्रिंस नरूला व करण कुंद्रा के साथ वेब सीरीज में कार्य करने का अवसर दिया जाएगा। शरद ने कहा कि देहरादून के युवाओं में भरपूर प्रतिभा छिपी है, यही कारण है कि ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस ने दूसरी बार देहरादून में फैशन शो का आयोजन किया। शरद ने कहा कि वह हिंदी सिनेमा जगत से सिलेब्रिटिज के साथ भविष्य में देहरादूनवासियों के लिए शो लेकर आएंगे। इससे पहले ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस मिस्टर एंड मिस इंडिया, मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड नेक्स्ट टाॅप माॅडल मिस्टर एंड मिस यूपी, मिस्टर एंड मिस दिल्ली, मिस्टर एंड मिस नाॅर्थ इंडिया के नाम से कई शो आयोजित कर युवाओं के सपनों को पंख देकर अहम भूमिका निभा चुका है। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में फिल्म व टेलीविजन एक्टर करण कुंद्रा, ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस के ओनर, टीवी शोज के कास्टिंग डायरेक्टर व शो के आयोजक शरद चैधरी व माॅडल अनु, बतौर सेलीब्रिटी जज उपस्थित रहे। डिजाइनर विपिन के कलेक्शन पहनकर माॅडल्स ने रैंप पर जलवे बिखेरे।