December 23, 2024

खेल महाकुंभ में कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित

????????????????????????????????????

देहरादून (  आखरीआंख समाचार )  युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग से सहयोग से मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा निदेशालय युवा कल्याण परिसर देहरादून में संचालित खेल महाकुम्भ में आज दूसरे चरण में कबड्डी की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एम.एस. अन्सारी रेड क्रास सोसाइटी देहरादून एवं प्रताप सिंह शाह निदेशक युवा कल्याण द्वारा किया गया।
अण्डर-19 बालक वर्ग में पहला मैच चम्पावत और टिहरी के मध्य खेला गया जिसमें टिहरी की टीम 69-15 से विजयी रही। दूसरे मैच में अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 53-41 से हराया। बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ और टिहरी के मध्य पहला मैच खेला गया जिसमें टिहरी 39-28 से विजयी रही। अण्डर-17 बालक वर्ग में बागेश्वर और टिहरी के मध्य पहला मैच खेला गया जिसमें टिहरी 64-55 से विजयी रही, दूसरे मैच में उत्तरकाशी ने रुद्रप्रयाग को 51-29 से हराया। बालिका वर्ग में पहला मैच अल्मोड़ा और पौड़ी के बीच खेला गया जिसमें पौड़ी 47-25 से विजयी रही तथा दूसरे मैच में हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 33-12 से हराया। तीसरे मैच में चमोली ने चम्पावत को 43-09 से हराया। अण्डर-14 बालक वर्ग में बागेश्वर और पौड़ी के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें पौड़ी 60-53 से विजयी रही तथा दूसरे मैच मेें टिहरी ने उधमसिंह नगर को 53-27 से हराया। बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में टिहरी ने बागेश्वर को 47-12 से हराया, रुद्रप्रयाग ने पिथौरागढ़ को 43-20 से हराया तथा तीसरे मैच में चमोली ने चम्पावत को 48-30 से हराया। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रताप सिंह शाह, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक एस के जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता एवं निर्णायकों में बृजेश नेगी, मनोज रतूड़ी, जयदेव रावत, मंजू शर्मा, सुनैना, भूपेन्द्र रावत, प्रमोद पाण्डेय, धीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, कपिल चावला, आदेश डबराल, किशन डोभाल, सुभाष जोशी आदि उपस्थित थे।