June 29, 2024

अगले महीने बंद हो जाएंगे हजारों पेटीएम वॉलेट, चेक करें लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?


नई दिल्ली । अगर आप पेटीएम वॉलेज यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, पिछले दिनों आरबीआई ने केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी. अब पेटीएम बैंक ने की तरफ से कुछ पेटीएम वॉलेट को बंद करने की बात कही है. एक अनुमान के अनुसार पेटीएम की तरफ से की गई इस घोषणा का असर हजारों कस्टमर पर पड़ सकता है. पेटीएम की तरफ से कहा गया है कि जीरो बैलेंस और एक साल से ज्यादा समय से किसी तरह का लेनदेन नहीं करने वाले वॉलेट 20 जुलाई, 2024 को बंद कर दिए जाएंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इनएक्टिव पेटीएम वॉलेट यूजर्स को वॉलेट बंद किये जाने से 30 दिन पहले नोटिस जारी किया जाएगा. इस जानकारी में बताया गया कि वे सभी वॉलेट जिनमें पिछले एक साल या इससे ज्यादा समय से किसी तरह का लेन-देन नहीं हुआ है और जिनका बैलेंस जीरो है, उन्हें 20 जुलाई, 2024 से बंद कर दिया जाएगा.