January 30, 2026

महिलाओं से संबंधित अपराधों का समय से करें निस्तारण:एसपी


पिथौरागढ़ ।  एसपी रेखा यादव ने महिला अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की समीक्षा की। नगर के टकाना स्थित पुलिस कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक के दौरान जिले भर की महिला उपनिरीक्षक मौजूद रहीं। इस दौरान एसपी ने उनसे महिलाओं से संबंधित सामने आए मामलों और उन पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली। एसपी ने सभी विवेचकों को महिला अपराधों से संबंधित अभियोगों की विवेचनाओं में विशेष रुचि लेकर गहनता से निष्पक्ष व गुण दोषों के आधार पर समय पर निस्तारण करने को के निर्देश दिए। यहां एसआई प्रेमा पाटनी, मीनाक्षी रौतेला, मेघा शर्मा आदि मौजूद रहे।

You may have missed