July 5, 2024

ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने नगर भ्रमण पर निकले एसएसपी


अल्मोड़ा ।  जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने के लिये नगर अल्मोड़ा के माल रोड, पोस्ट ऑफिस, चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, शिखर तिराहा, एलआर साह रोड का भ्रमण किया। इस दौरान पार्किंग स्थलों की क्षमता की जानकारी ली गयी। और यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कप्तान ने यातायात प्रभारी को सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने, दोपहिया वाहनों को सड़क के एक साइड चिन्हित कर पट्टी के अन्दर लगवाने, दूसरी साइड को पूर्ण रूप खाली रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने नो-पार्किंग जोन में लगे वाहनों पर जेमर, चैन व चस्पा चालान आदि कार्यवाही कर अतिशीघ्र हटवाने, सड़क किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों के स्वामियों को नोटिस देकर हटवाने की कार्यवाही को भी निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने भी यातायात सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया व उपयोगी सुझाव दिए। इस दौरान यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, पीआरओ सुनील धानिक, प्रभारी इंटरसेप्टर सुमित पाण्डे, एसआई प्रशिक्षु हर्षपाल सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।