September 21, 2024

कलैक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार )  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें जनता दरबार में प्राप्त हो रही हैं उनकी निस्तारण आख्या एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें साथ ही जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें। आज के जनता दरबार में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व, विद्युत, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित शिकायतें थी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। इस दौरान नगर में आवारा जानवरो एवं कूड़े का समय से उठान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि कूड़ा प्रातः 10 बजे से पूर्व में उठ जाए इसके लिए उपजिलाधिकारी इसका पर्यवेक्षण करेंगे।े विभिन्न स्थानों पर झूलते तारो की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को यथाशीघ्र ऐसे स्थानों को मौका मुआयना कर दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। चितईपंत-पेटशाल मोटर मार्ग में धीमी कार्य प्रगति पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे इसका निरीक्षण करें। इसके अलावा चितईपंत में लीसे की चोरी व लीसा निकालते समय एक पेड़ में तीन से चार घाव की शिकायत पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान कटारमल क्षेत्र में विकास से सम्बन्धित अनेक आवेदन जनता मिलन में प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसील भनोली को गरूड़ाबाॅज से भनोली मं स्थानान्तरित किये जाने के आवेदन पत्र पर उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर अनेक लोगो द्वारा मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष के अनेक आवेदन प्राप्त हुए। इस जनता मिलन में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीप भटट सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।