September 17, 2024

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई का अनिश्चितकालीन धरना जारी


बागेश्वर ।  आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में एसएस जीना विवि पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने आश्वासनों के बजाए समस्या के समाधान की मांग की है।एनएसयूआई कार्यकर्ता शुक्रवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कैंपस में पर्यावरण मित्र की नियुक्ति आज तक नहीं हो पाई है, जबकि हर बार इस मामले को वह उठा रहे हैं। सामान्य वर्ग छात्रावास व महिला छात्रावास का संचालन हो रहा है। जिले का कैंपस होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से लोग पढ़ने यहां आते हैं। उन्हें महंगे दामों पर कमरा किराये पर लेना पड़ रहा है। यदि छात्रावासों का संचालन होगा तो इससे छात्रों को लाभ होगा। वक्ताओं ने परिसर में पार्किंग व्यव्स्था करने, विज्ञान लैब भवन हैंडओवर करने, छात्रावास भवन संचालित करने तथा परिक्षाओं में हो रही त्रृटियों को दूर करने की मांग की है। इस मौके पर संस्कार भारती, हरीश नेगी, ललित कुमार, हर्ष गोस्वामी, सागर जोशी, सौरभ धौनी, राहुल बाराकोटी, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।