बागेश्वर में नदी में कूदे बुजुर्ग पूर्व फौजी दूसरे दिन भी नहीं मिले, 2 सालों में 5 लोग भी लापता
बागेश्वर । सरयू नदी में कूदकर बहे उत्तरौड़ा के पूर्व फौजी हरीश चंद्र जोशी (62) पुत्र पूरन चंद्र का दूसरे दिन भी कहीं पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम ने शनिवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने उन्हें देवलचौरा तक नदी की धार में बहते देखा। उसके बाद बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चल सका। जिला मुख्यालय में भी फायर ब्रिगेड की टीम और जल पुलिस ने शुक्रवार देर रात तक सरयू नदी में तलाशी अभियान चलाया। शनिवार को कपकोट से लेकर बागेश्वर तक अभियान चलाया गया। सरयू नदी में पानी कम होने से लोगों को सफलता की उम्मीद थी, लेकिन इसके बावजूद बुजुर्ग का पता नहीं चल सका। बुजुर्ग पूर्व फौजी के परिजन भी उत्तरौड़ा गांव पहुंच गए हैं। उनके बेटा-बेटी बंगलुरू में नौकरी करते हैं। सरयू में पिछले दो सालों में बहे पांच लोगों का आज तक पता नहीं चल पाया है।