December 23, 2024

बागेश्वर में मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव में जीत पर कांग्रेस का जश्न  


बागेश्वर । । मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली सफलता पर कांग्रेस ने शनिवार को जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया। वहीं एसबीआई तिराहे पर आतिशबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याक्षी लखपत बुटौला और मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन को जीत से साफ है कि लोकतंत्र की उपेक्षा करने वालों से लोगों का मोहभंग हो गया है। पूरे देश में 13 सीटों पर उपचुनाव हुए। इसमें इंडिया गठबंधन के 11 विधायक जीते हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि आगामी नगर पालिका, पंचायत चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है। लोगों ने इसके लिए मन भी बना लिया है। महंगाई, भ्रष्टाचार व तानाशाही से हर कोई परेशान है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, कवि जोशी, गीता रावल, राजेंद्र टंगड़िया, भगवत डसीला, इंद्रा जोशी, राजेंद्र परिहार, कुंदन गिरी, प्रकाश बाछमी आदि मौजूद रहे।