आवारा कुत्तों के बधियाकरण के लिए एबीसी सेन्टर का संचालन सुनिश्चित करेंः डीएम
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) जनवरी माह के अन्त तक आवारा कुत्तों के बधियाकरण के लिए एक एबीसी सेन्टर के संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें यह बात जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पशु क्रूरता निवारण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एबीसी सेन्टर के स्थापित हो जाने से आवारा कुत्तों का बधियाकरण उसमें किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि इस माह के अन्त तक एबीसी सेन्टर के लिए आवश्यक उपकरण व अवस्थापना उपकरण नगरपालिका के साथ समन्वय बनाकर क्रय कर लिया जाय। कुत्तों को पकड़ने के लिए डाॅग कैचर आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाना है तो उसे भी कार्मिकों को दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चिलियानौला को निर्देश दिये कि रानीखेत में आवारा कुत्तों का चिन्हिकरण करें उनका भी बधियाकरण किया जाय सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशीय पशुओं का चिन्हीकरण नगर क्षेत्र में करना सुनिश्चित किया जाय इसके साथ ही सभी गौवंशीय पशुओं में टैंगिग अनिवार्य रूप से करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन किया जाय। जिन पशु पालकों द्वारा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है तो उनसे जुर्माना वसूला जाय। इसके अलावा एन्टी रेबीज का इंजेक्शन भी अनिवार्य रूप से लगाया जाय। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भिकियासैंण/द्वाराहाट के उपस्थित न होने पर उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जागेश्वर में एक गौशाला का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है इसके लिए उपजिलाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर अपनी रिर्पोट भेजना सुनिश्चित करेंगे। आवारा पशुओं को बाजपुर/रामनगर में स्थित गौशाला में भेजने के लिए उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि पशुओं को रामनगर/बाजपुर भेजा जाय। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को पशु बलि रोकने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पशु बलि किसी भी क्षेत्र में न हो अगर कही से यह शिकायत प्राप्त होती है तो कड़ी कार्यवाही की जाय। पशु शरणालय हेतु प्रपत्र सभी उपजिलाधिकारी देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ओ0एन0जी0सी0 से एक पशु वाहन सी0एस0आर0 मद मंे दिये जाने के लिए प्रारूप बनाये जिससे पशुओं को गौशाला आदि में ले जाने में आसानी हो सके। इस बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र चन्द्रा, उपजिलाधिकारी भनोली अवधेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्या, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक राय बहादुर यादव, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर, कामिनी कश्यप, डा0 लक्ष्मण सिंह, ए0एम0ए0 एम0एल0 टम्टा, दीपक मेहरा, सहित आदि उपस्थित थे।