September 21, 2024

सड़क के लिए चौथे दिन भी क्रमिक उपवास जारी रहा


चमोली ।  जोशीमठ के डुमग गांव के लोगों का वर्ष 2010 में स्वीकृत अलाईमैंट के अनुरूप उनके गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन चौथे दिन भी गांव में जारी रहा। मंगलवार को उपजिलाधिकारी जोशीमठ और पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता पोखरी खंड से वार्ता विफल रहने के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई का पुतला जलाकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजीएसवाई की नाकामी के कारण स्वीकृति के दो दशक बाद भी उनके गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। क्रमिक अनशन स्थल पर ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि यदि सरकार ने उनकी सुध नहीं ली व जल्द मांग नहीं मानी तो आन्दोलन को और उग्र किया जायेगा। गांव की बबीता भंडारी ने बताया कि ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद पूरा गांव धरने पर बैठेगा। बुधवार को धरना देने वालों में राजेन्द्र भंडारी, संगीता देवी, समुद्रा देवी, प्रताप सिंह, चन्द्रमोहन रावत, बलबीर रावत, अवतार नेगी, गंगा सिंह आदि रहे।