नशे मुक्त प्रदेश में: खटीमा से चार करोड़ की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
देहरादून । एसटीएफ ने खटीमा से 01 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 4.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस भी मिला है। शनिवार को एसटीएफ कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इसका खुलासा किया। अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखंड के समस्त जिलों में कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में एसटीएफ ने शुक्रवार को खटीमा में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म सितारगंज और जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा सितारगंज को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक मिली। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो स्मैक उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आए थे। शुक्रवार को ही नेपाल में लाला नाम के व्यक्ति को इसकी सप्लाई होनी थी। अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।