विधायकों की सुख-सुविधाएं बढ़ाना जनता के साथ अन्याय : मोर्चा
विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सरकार की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की सुख- सुविधाओं में इजाफा करने की घोषणा को जनता के साथ अन्याय बताया है। कहा कि पहले ही इनको वेतन, भत्ते, पेंशन आदि के नाम पर लाखों रुपये दिए जा रहे हैं। उसके बाद फिर इनके भत्तों में वृद्धि एवं विदेश में सरकारी खर्चे पर इलाज आदि से प्रदेश को कंगाल बनाने की दिशा में ले जाया जा रहा है। विकासनगर में पत्रकारों से बातचीत में नेगी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश पर वर्तमान में लगभग 80-90 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चल रहा है। लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है। सरकार को अगर फिक्र है तो सिर्फ विधायकों की। दूसरी ओर वर्षों से 10- 15 हजार रुपये में नौकरी करने वाले गरीब कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है। गरीब वृद्ध एवं विधवाएं 1500 रुपये मासिक पेंशन में अपना गुजारा कर रहे हैं। लेकिन इनको कभी इन गरीबों की चिंता नहीं सताती है। पत्रकार वार्ता में अनुपम कपिल, सलीम, अशोक चंडोक, एमए सिद्दीकी, सुशील भारद्वाज आदि मौजूद रहे।