रिटायर आईएएस सुशील शर्मा बने राज्य निर्वाचन आयुक्त
देहरादून । रिटायर आईएएस अफसर सुशील कुमार शर्मा को सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी दे दी है। सचिव पंचायतीराज चंद्रेश यादव की ओर से गुरुवार को इस सम्बन्ध में विधिवत आदेश जारी किए। आदेश होने के बाद आयुक्त पद पर कार्यभार संभाल लिया गया। चंद्रशेखर भट्ट के रिटायर होने के बाद से राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली पड़ा है। इस मामले में हाईकोर्ट स्तर से भी सरकार से सवाल किए जा रहे थे। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई पांच सितंबर को होने जा रही है। उससे पहले ही पंचायतीराज विभाग की ओर से गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनाती का आदेश कर दिया गया। आदेश होने के कुछ ही समय बाद सुशील कुमार शर्मा की ओर से ज्वाइन कर लिया गया। सचिव पद से रिटायर होने के बाद सरकार ने सुशील कुमार शर्मा को खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया था। खाद्य आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त पद पर ज्वाइनिंग दी।
पद संभालते ही चुनाव की बड़ी चुनौती: सुशील कुमार शर्मा के पास पद संभालते ही सबसे बड़ी चुनौती निकाय के साथ ही पंचायत चुनाव कराने की है। मौजूदा समय में निकाय चुनाव की प्रक्रिया बेहद जटिल स्थिति में पहुंच गई है। हाईकोर्ट की ओर से सरकार को समय पर चुनाव कराने के आदेश दिए जा रहे हैं। दूसरी ओर विधानसभा में निकाय विधेयक को प्रवर समिति के पास भेज दिया गया है। विधेयक पर प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन में रखे जाने और विधेयक पास होने तक चुनाव की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने वाली। इन तमाम परिस्थितियों के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका बेहद अहम रहेगी।