January 30, 2026

मुंबई में सात मंजिला टाइम्स टावर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका


मुंबई । मुंबई के मिल्स इलाके में मौजूद सात मंजिला टाइम्स टावर बिल्डिंग में भीषण भीषण आग लगी है। आग सुबह करीब 6:30 बजे लगी है। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 9 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। बता दें कि कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित यह टावर एक व्यावसायिक इमारत है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग से आग की लपटें उठ रही है। वहीं काले धुएं का गुबार देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल है।

You may have missed