कोट मेले में खोया पर्स पुलिस ने लौटाया
बागेश्वर गरुड । सुप्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेले में भीड़ के दौरान एक बालिका का पर्स कहीं गिर गया था ।
उक्त गिरा हुआ पर्स मेले में आये ग्राम प्रधान ज्योणा स्टेट श्रीमती सुशीला बिष्ट व ज्योति मार्तोलिया ग्राम पाएं को मिला, जिस पर ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला बिष्ट द्वारा उक्त पर्स को सुरक्षा की दृष्टि से मेले में चीता मोबाइल ड्यूटी में नियुक्त कानि0 सुरेन्द्र कुमार के सुपुर्द किया गया।
कानि0 सुरेंद्र कुमार द्वारा बिना देरी किये पर्स स्वामी की ढूंढ खोज करते हुए अथक प्रयासों से सम्बन्धित बालिका के बारे में जानकारी प्राप्त कर पर्स को मय रुपए व कागजाद के सकुशल उसे वापस लौटाया गया।
बालिका द्वारा अपना पर्स मिलने पर खुशी जताते हुए पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।