September 21, 2024

राज्य में असुरक्षा की भावना बढ़ी है: हरीश रावत


हरिद्वार । पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को कहा कि राज्य में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, जिससे सामान्य नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। यह बातें उन्होंने कांग्रेस की पद यात्रा के दौरान कही। हरिद्वार में ज्वेलर्स शोरूम पर हुई डकैती और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस प्रदेश संगठन और जनप्रतिनिधि अलग-अलग चरणों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में हरिद्वार में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक होते हुए बालाजी ज्वेलरी शोरूम तक पैदल मार्च निकाला गया। प्रदर्शन में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।