बैजनाथ पुलिस ने घर से चोरी मोटरसाइकिल की बरामद, 3 किशोर हिरासत में
बागेश्वर गरुड । दो दिन पूर्व वादी राजीव रावत पुत्र शिवराज सिंह रावत निवासी ग्राम मवई थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र की दि०- 22/09/2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर मवई के पास में ही रखी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है ।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 16/2024 धारा 3(5)/303(2) BNS बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया बाद सुरागरसी, पतारसी विवेचना के अभियुक्त मय बरामदा माल मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया गया व उपरोक्त अपराध में सम्मिलित अन्य 3 विधि विवादित किशोरों को संरक्षण लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।