December 24, 2024

बैजनाथ पुलिस ने घर से चोरी मोटरसाइकिल की बरामद, 3 किशोर हिरासत में

बागेश्वर गरुड । दो दिन पूर्व वादी राजीव रावत पुत्र शिवराज सिंह रावत निवासी ग्राम मवई थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र की दि०- 22/09/2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर मवई के पास में ही रखी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है

वादी की तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 16/2024 धारा 3(5)/303(2) BNS बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया बाद सुरागरसी, पतारसी विवेचना के अभियुक्त मय बरामदा माल मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया गया व उपरोक्त अपराध में सम्मिलित अन्य 3 विधि विवादित किशोरों को संरक्षण लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।