जीआईसी बंतोली के 9 छात्रों ने छात्रवृति योजना में मारी बाजी

बागेश्वर गरुड । मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृति योजना माध्यमिक स्तर कक्षा 9 हेतु वर्ष 2024-25 में राजकीय इंटरमीडिएट कालेज बंतोली, विकास खंड गरुड़ से 9 नौ विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
विद्यालय के शिक्षक किशोर कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर छात्रवृति हेतु विनय नेगी पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह नेगी , अजय कुमार पुत्र श्री रमेश राम, योगेश सिंह पुत्र श्री अजीत सिंह , रोहित कुमार पुत्र श्री नारायण राम , कु0 साक्षी आर्या पुत्री श्री बहादुर राम, कु0 विनीता आर्या पुत्री श्री सुंदर राम , कु0 रेखा गोस्वामी पुत्री किशन नाथ गोस्वामी, कु0 कल्पना गोस्वामी पुत्री श्री मोहन नाथ गोस्वामी व कु0 रजनी गोस्वामी पुत्री श्री किशन नाथ गोस्वामी का चयन हुआ है ।
सरकार द्वारा इन चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1500 सौ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जो कि विगत वर्ष 1000 रुपये मासिक थी। हालांकि अभीतक विद्यालय प्रशासन को बड़ी हुई रकम की कोई स्पष्ट सूचना नही मिली हैं।
द्योनाई घाटी के समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों तथा पूरे विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।