December 23, 2024

अल्मोड़ा पुलिस ने 2.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 अभियु्क्त गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार )  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में मादक पदार्थो के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक- 22.01.2019 को उ0नि0 जीवन सामन्त कानि0 खुशाल राम, संदीप पाटनी, विजय गोस्वामी द्वारा चैकिंग के दौरान फैजल खान पुत्र इसरार खान निवासी आई हाँस्पिटल के पास करबला अल्मोड़ा को लिंक रोड से 2.30 ग्राम अवैध स्मैक कीमत 23000 रु0 के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 5/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार वर्मा ने बताया की अभियुक्त हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा में अपने साथ के लड़को को बेचने हेतु लाया था। पुलिस की चैकिंग के दौरान पकड़ा गया।