December 23, 2024

सल्ट पुलिस ने 13.289 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार )  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में मादक पदार्थो के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक- 22.01.2019 को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार कानि0 लोकेश कुमार, दिनेश पाण्डे थाना सल्ट द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मरचूला पर वाहन चैकिंग के दौरान शिव कुमार पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम कादलपुर धनकौर पन्ना देवी बुलन्दशहर उप्र0 के कब्जे से एक महरुन रंग के ट्राली बैग से 13.289 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत 60000रु बरामद किया गया। उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की शिव कुमार बरामद गांजा घन्यालगांव सराईखेत से खरीदकर दिल्ली ले जा रहा था इस सम्बन्ध में थाना सल्ट पर मु0अ0सं0 04/19 धारा- 20/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक की जा रही है।