December 22, 2024

रनकुड़ी अग्नि कांड : 6 लोग हल्द्वानी रेफर, 5 की हालत स्थिर

बागेश्वर गरुड । बैजनाथ चिकित्सालय के CMS नरेंद्र कीर्ति ने आखरीआंख डिजिटल मीडिया को फोन पर बताया कि कल रात 11 लोगो को रनकुड़ी से एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया ।जिन्हें तत्काल आवश्यक उपचार के बाद 10 लोगो को जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया गया।

डॉ कीर्ति ने बताया कि कुल 11 में से 6 लोग कुछ ज्यादा ही गम्भीर हालत में थे । जो कि करीब 50% से अधिक जल चुके थे । और शेष 5 लोग करीब 30 से 40% के बीच जले हुये थे।
उन्होंने बताया कि 60% से अधिक जला हुआ व्यक्ति अत्यधिक खतरे की जद में आ जाता हैं। जिसके बचने की सम्भावना कम ही रहती हैं। लेकिन यह इसबात पर भी अधिक निर्भर करता हैं कि उसका उपचार कैसा चल रहा हैं और उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता उसका कितना साथ दे रही हैं और इलाज दौरान उसके शरीर मे कोई इंपैक्सन तो नही हो रहा हैं।
डॉ कीर्ति ने कहा कि अग्नि कांड से पहले शायद इनके बीच आपसी मारपीट भी हुई होगी। क्योंकि कुछ लोगो के सिर में उपचार दौरान कुछ चोटें भी नजर आई हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें से मुकेश गिरी पुत्र हरीश गिरी उम्र 14 वर्ष को बैजनाथ हॉस्पिटल में ही रखा गया हैं और वह खतरे से बाहर हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि 6 घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया जा चुका है l
अन्य 4 घायलों जिला अस्पताल बागेश्वर और 1 घायल CHC बैजनाथ में है l
आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार 5 घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही हैं l