यहाँ गुलदार ने घर में घुसकर तीन महिलाओं को किया लहूलुहान

पिथौरागढ़ । सलकोट गांव में बुधवार तड़के पांच बजे के आसपास एक आवासीय मकान के भीतर गुलदार घुस आया। गुलदार ने घर के भीतर मौजूद तीन महिलाएं पद्मा देवी, कस्तूरा देवी व मीणा देवी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिरेंद्र बोरा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डीएफओ आशुतोष सिंह से भी वार्ता कर पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने को कहा है।