November 21, 2024

कोल्ड स्टोर में चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत, हंगामा


काशीपुर । मुरादाबाद रोड स्थित सेब के कोल्ड स्टोर में तैनात चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोर प्रबंधन पर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर से छेड़छाड़ करने व परिजनों को देर से सूचना देने का आरोप लगाते हुए कोल्ड स्टोर में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। यूपी के ग्राम मंडिया ख्वाजपुर, ठाकुरद्वारा निवासी 35 वर्षीय विवेक पुत्र बलराम सिंह मुरादाबाद रोड स्थित एक सेब के कोल्ड स्टोर में चौकीदारी करता था। मंगलवार रात करीब 7.55 बजे वह ड्यूटी के लिए आया। कोल्ड स्टोर में दो अन्य कर्मी रोहित व मुरारी भी मौजूद थे। बताया कि रात करीब 11 बजे वह आए तो कोल्ड स्टोर वाल्ट की खिड़की के अंदर विवेक का सिर था और पैर खिड़की के बाहर थे। आनन -फानन में दोनों ने उसका सिर निकालकर नीचे लेटाया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर दोनों विवेक को अस्पताल लेकर गए और इसकी सूचना स्टोर के दिन के चौकीदार संजय अग्रवाल को दी। वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार की सुबह मौत की सूचना पर विवेक के परिजनों के साथ ही ग्रामीण कोल्ड स्टोर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कोल्ड स्टोर प्रबंधन पर साजिश और सीसीटीवी की डीवीआर में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने स्टोर के इंजीनियर से भी हाथापाई का प्रयास किया। वहीं हंगामे की सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और डीवीआर को कब्जे में ले लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ ही परिजनों से वार्ता की। बताया कि डीवीआर का प्लग निकला हुआ था। साथ ही स्टोर की दो लाइटें बंद थीं। जबकि ये लाइटें हमेशा खुली रहती हैं। काफी देर बाद थाना प्रभारी ने शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच का आश्वासन दिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है।
कोट……
प्रथमदृष्ट्या मामला हादसा ही लग रहा है। नाइट्रोजन गैस के संपर्क में आने से यह हादसा हो सकता है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर अन्य तथ्यों पर जांच की जाएगी।    – अभय सिंह, एएसपी काशीपुर