September 21, 2024

वीरचन्द्र गढ़वाली स्वरोजगार योजना के 7 व होम स्टे योजना के 13 आवेदन स्वीकृत

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वाहन/गैरवाहन मद एवं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) ऋण राज्य सहायता विकास योजना के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग हेतु गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुर्इ। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह योजना पर्यटन को बढावा देने एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने हेतु सरकार द्वारा चलार्इ गर्इ है इसलिए जो भी लाभाथ्र्ाी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन एवं होम स्टे विकास योजना अपनाना चाहते हैं वे पर्यटकों को इस योजना के तहत आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध कराते हुए अपने आर्थिक स्तर को भी ऊपर उठाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिस मद के लिए आवेदन किया है धनराशि उसी मद में खर्च करें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर स्थापित योजनाओं की स्थिति की जानकारी रखने को कहा।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुल 07 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 02 आवेदक अनुपस्थित थे तथा 05 आवेदकों की परियोजना धनराशि 4268699 लाख की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गयी। तथा होम स्टे योजना के अन्तर्गत 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कमेटी द्वारा सभी आवेदकों की परियोजना धनराशि 22646000 सैद्धांतिक स्वीकृत प्रदान की गयी। कतिपय आवेदकों से कृषि योग्य भूमि को अकृषक करवाये जाने तथा जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराने को कहा। इस योजना के अन्तर्गत जनपद में आने वाले पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी व क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। बैठक में लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देशित किया है कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 14 पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, लीड बैंक अधिकारी रूद्र सिंह रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, प्रभारी सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, महाप्रबन्धक उद्योग बी0सी0पाठक, जिला विकास प्रबन्धक नावार्ड मनोज कुमार शर्मा तथा समस्त आवेदक मौजूद रहें।