धामी के साथ केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार में दिखीं एक्श्वर्या रावत
रुद्रप्रयाग । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आखिरकार दिवंगत शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत को प्रचार में उतारने पर कामयाब हो गए। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के प्रचार से अब तक ऐश्वर्या रावत ने दूरी बनाई हुई थी। इससे टिकट की दावेदार रही ऐश्वर्या के नाराज होने के कयास लगाए जा रहे थे। रविवार शाम को भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ ऐश्वर्या के घर पहुंच गई। रात्रिभोज पर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से ऐश्वर्या की बात करवाई। बताया जा रहा है कि इसके बाद ऐश्वर्या के तेवर नरम पड़ गए। मंगलवार को स्यालसौड़ में भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन के मंच पर ऐश्वर्या रावत ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि चार माह पहले उनकी मां का निधन हुआ था। मां के जाने से वह दुखी थी।
कांग्रेस चारधाम यात्रा को लेकर फैला रही है भ्रम’
सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उन्होंने कभी भी केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया है। कांग्रेस नेता उनके द्वारा केदारनाथ धाम को दिल्ली में बनाने और यात्रा को कुमाऊं ले जाने का झूठ फैला रही है। वह लोगों को गुमराह करने में लगी है।