जून व दिसंबर में रिटायर होने वालों को अब पेंशन में मिलेगा लाभ
देहरादून । जून और दिसंबर माह की अंतिम तारीख को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को अब बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। सरकार ने इस दौरान रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नोशनल प्रमोशन का लाभ देने का निर्णय लिया है। इससे उन्हें एक इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकेगा। दरअसल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को पहले से यह लाभ मिल रहा था। राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठन लंबे समय से इस मांग को उठाते आ रहे थे। अब सरकार ने उनकी मुराद पूरी कर दी है। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने बताया कि जून और दिसंबर में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नोशनल प्रमोशन देते हुए एक इंक्रीमेंट दिया जाएगा, ताकि पेंशन में उन्हें फायदा मिल सके। कर्मचारी संगठनों का तर्क था कि पूरी साल सेवा करने पर यदि कोई कर्मचारी 31 दिसंबर को रिटायर होता था तो उसे इंक्रीमेंट नहीं दिया जाता था, यह किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं था। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने इस पर सरकार का आभार जताया। संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और महासचिव राकेश जोशी ने अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन से भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरूण पांडेय और उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने भी इस फैसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया।
वाहन चालकों का वर्दी भत्ता बढ़ा
राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों के वाहन चालकों का वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार ने भत्ते की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया है। चालकों को अब प्रतिवर्ष 2400 रुपये के बजाय 3000 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा। विदित है कि राज्य संपत्ति विभाग के अधीन चालक पहले से बढ़े हुए भत्ते का लाभ ले रहे थे।