January 23, 2025

एग्जाम देने जा रही दसवीं की छात्रा का अपहरण, हथियार सप्लायर पर आरोप


मेरठ. । मुंडाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गांव के रहने वाले एक दबंग युवक पर दसवीं की छात्रा अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि हथियार सप्लायर युवक उसकी बेटी को स्कूल जाते समय रास्ते से उठाकर ले गया और थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।
मुंडाली की रहने वाली संगम कश्यप अपने परिवार के साथ शनिवार को कप्तान ऑफिस पहुंची। संगम ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गांव के ही एक स्कूल में दसवीं की छात्रा है। महिला का कहना है कि ब्रहस्पतिवार को उसकी बेटी सुबह एग्जाम देने के लिए स्कूल जाने को घर से निकली थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के रहने वाले मोहित और सागर महिला की बेटी को रास्ते से उठा कर ले गए। पीडि़ता का आरोप है कि मोहित हथियार सप्लायर है। जिसकी हरकतों का वह विरोध करती थी। जिसके चलते मोहित ने उसकी बेटी का अपहरण किया है। तीन दिन से थाने के चक्कर काट रही महिला कोई सुनवाई न होने पर शनिवार को कप्तान ऑफिस पहुंची और अपनी बेटी की बरामदगी की मांग की। जिस पर कप्तान ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।