January 6, 2025

सिमगड़ी गांव में गुलदार का आतंक, 11 बकरियां मारी


बागेश्वर ।सिमगड़ी गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। दिन दहाड़े गुलदार गांव में घुस रहा है। एक पशुपालक की 11 बकरियां मार दी हैं। जिससे गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने तथा बकरी पालक को मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सिमगड़ी गांव के दुबैन तोक निवासी नीमा देवी बकरी पालकर आजीविका बनाती है। बकरियों को चराने के लिए वह जंगल की तरफ जा रही थी। एकाएक गांव में दिन दहाड़े गुलदार धमक गया। वह भयभीत होकर भाग गई। गुलदार ने उनकी आंखों के सामने 11 बकरियां को मार दी। आसपास के लोग भी अवाक रहे गए। उन्होंने शोरगुल मचााया, कनस्तर पीटे उसके बाद गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। इधर, आरओ प्रदीप कांडपाल ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई होगी।