January 23, 2025

बागेश्वर में एक व्यक्ति के गिरने की सूचना, एसडीआरएफ व राजस्व टीम मौके को रवाना

बागेश्वर । एसडीआरएफ कपकोट से प्राप्त सूचना अनुसार खाती से आगे दुवाली के समीप एक व्यक्ति के गिरने की सूचना प्राप्त है l पुलिस, एसडीआरएफ कपकोट, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हो गयी हैl घटना की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही हैं।