खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत, डल्लेवाल की हालत नाजुक

खनौरी । एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ खनौरी बॉर्डर पर किसानों का मोर्चा लगातार चल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, मोर्चे में शामिल एक किसान की दौरा पडऩे से उसकी मौत हो गई। किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि उक्त किसान जग्गा सिंह पिछले करीब 10 महीने से लगातार खनौरी बॉर्डर पर किसानों के चल रहे मोर्चे पर डटा हुआ था।
अधरंग का दौरा पडऩे से बीमार हुए किसान की राजिंदरा अस्पताल पटियाला में इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक किसान 80 वर्षीय जग्गा सिंह पुत्र दरबार सिंह निवासी गोदारा बाजाखाना जिला फरीदकोट के पार्थिव शरीर को खनौरी बॉर्डर पर लाया जाएगा, जिसके बाद उनके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक किसान के पांच लडक़े व एक लडक़ी है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीने से बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है। शंभु बॉर्डर पर दो किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद के राज्य व केंद्र सरकार की कुंभकरनी नींद नहीं खुली है। इससे पहले दिल्ली आंदोलन दौरान भी 700 से अधिक किसान अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन अभी तक इन किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी व कर्ज माफी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।